पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन

उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, एकजुटता दिखाने का है

By RAJEEV KUMAR JHA | April 25, 2025 5:49 PM

सुपौल. पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में शहर के स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान श्री झा और उनके समर्थकों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला दहन किया व पाकिस्तान का झंडा भी जलाया. प्रदर्शन के दौरान श्री झा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर किया गया हमला न केवल देश के लोगों पर बल्कि मानवता पर हमला है. उन्होंने कहा कि यह हमला किसी धर्म विशेष पर नहीं बल्कि पूरे भारत देश पर है. आज विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों एक साथ खड़े हैं और हम प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं कि इस हमले का तुरंत और करारा जवाब दिया जाए. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, एकजुटता दिखाने का है. प्रदर्शन में प्रकाश कुमार, रमेश यादव, अकबर जी, योगेश्वर यादव, शिवकुमार पासी, मनोज कुमार और संतोष कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है