पानी बहाने को लेकर मारपीट में भाई-बहन जख्मी, भर्ती

मामूली विवाद में हुई मारपीट के दौरान आरोपियों पर ईंट पत्थर फेंकने का आरोप लगाया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 14, 2025 6:37 PM

छातापुर. थाना से सटे पश्चिम स्थित दास टोला में बुधवार की देर शाम भाई बहन को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. मामूली विवाद में हुई मारपीट के दौरान आरोपियों पर ईंट पत्थर फेंकने का आरोप लगाया गया है. इस घटना में जख्मी 25 वर्षीया मधु देवी व 27 वर्षीय साकेत कुमार छातापुर थाना के महाल चौकीदार ताराचंद राम के पुत्र व पुत्री हैं. दोनों जख्मी को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जख्मियों की मां एवं परिजनों ने बताया कि बारिश का पानी बहाने को लेकर पड़ोसी तपेश राम व दीपनारायण राम ने अपने परिजनों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. मारपीट के क्रम में घर पर ईंट पत्थर भी फेंके गये. घटना के वक्त घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं था. मधु के साथ मारपीट की जानकारी पर घर पहुंचे साकेत को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने बुझाने की कोशिश की. परंतु आरोपी शांत नहीं होकर उल्टे पुलिस को भी गाली गलौज करने लगा. तब आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए. तब स्थिति सामान्य हो पायी. चौकीदार ताराचंद राम ने बताया कि घटना के बाद पुलिस से समुचित कार्रवाई की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है