स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने की
सुपौल. सदर प्रखंड के सभा भवन में मंगलवार को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न विभागों की प्रखंड स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार बच्चन ने जानकारी दी कि यह विशेष अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगा. अभियान के अंतर्गत 03 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (लौकहा, बरैल और सुखपुर) सहित कुल 20 हेल्थ सब-सेंटर और आरोग्य मंदिरों पर विशेष टीमें गठित की गई हैं. कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पहचान करना, उनका समय पर उपचार सुनिश्चित करना, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं पर विशेष ध्यान देना है. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी गुंजन, जीविका बीपीएम अशोक कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष सिंह, रश्मि कुमारी, वीरेंद्र मिश्र, ब्रजेश कुमार, डोली कुमारी, अंशु अनुपमा, खुशबू कुमारी, रंजना कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
