पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर भाजपाइयों की बैठक, पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी तेज

बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | September 9, 2025 6:12 PM

वीरपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. इसी को लेकर मंगलवार को नगर क्षेत्र स्थित ललित नारायण धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने की. बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के साथ हुई और अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बैठक में छातापुर और त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने की व्यवस्था पर चर्चा की गई. निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होंगे और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने कल्याण मिश्रा को जिला प्रवक्ता बनाए जाने की घोषणा की. बैठक में महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक शिवकुमार भगत, विधानसभा विस्तारक ओमप्रकाश तिवारी, कल्याण मिश्रा, आशीष देव, कमल सिंह, सुशील कुमार, श्रवण पोद्दार, राजीव रंजन, संजय मांझी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है