खड़ी ऑटो में बाइक सवार ने मारी ठोकर, मां की मौत, पुत्र जख्मी
मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया
रतनपुर. रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को ऑटो व बाइक की टक्कर में 53 वर्षीया महिला अनुराधा देवी की मौत हो गयी. पुत्र घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. मृतक महिला की पहचान छातापुर बाजार के वार्ड 10 निवासी मधुसूदन ठाकुर के 53 वर्षीया पत्नी अनुराधा देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला व उनके पुत्र ललित ठाकुर बाइक पर सवार होकर छातापुर से रतनपुर पंचायत के पिपराही वार्ड 1 में अपने दामाद के मां के श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान पिपराही अपने दामाद के घर पहुंचने से दो किलोमीटर पहले ही रतनपुर पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो पहले से खड़ी थी. जहां बाइक ने ऑटो में ठोकर मार दी. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे. जिन्होंने मां एवं बेटे को उसी ऑटो में लादकर सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल राघोपुर भेजा. ड्यूटी पर तैनात डॉ ने जांचोपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया. उनके पुत्र का इलाज चल रहा है. मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. डॉ नीलेश प्रधान ने बताया कि छातापुर निवासी 53 वर्षीया अनुराधा देवी को अस्पताल लाया गया, लेकिन जांच के उपरांत ये महिला की पहले से ही मौत हो चुकी थी. परिजनों के अनुसार टेम्पो व बाइक की टक्कर हुई है. लेकिन शव के शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं है. रतनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक पर सवार महिला को नींद आ गयी थी. जिसके कारण बाइक से गिरने से मौत हो गयी. परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी नहीं हुए. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
