Bihar Train News: अब त्रिवेणीगंज तक दौड़ेगी यह पैसेंजर ट्रेन, 5 अक्टूबर से शुरू होगा नियमित परिचालन

Bihar Train News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने अमहा पिपरा–सहरसा पैसेंजर ट्रेन (संख्या 75249/75250) का विस्तार त्रिवेणीगंज स्टेशन तक करने की मंजूरी दे दी है. इस ट्रेन का नियमित परिचालन 5 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा.

By Rani Thakur | October 4, 2025 1:17 PM

Bihar Train News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने अमहा पिपरा–सहरसा पैसेंजर ट्रेन (संख्या 75249/75250) का विस्तार सुपौल के त्रिवेणीगंज स्टेशन तक करने की मंजूरी दे दी है. इस विस्तार से त्रिवेणीगंज और आसपास के यात्रियों को सहरसा समेत समस्तीपुर मंडल के विभिन्न हिस्सों तक सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा. इससे यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी.  

12:30 बजे पहुंचेगी सुपौल

विशेष ट्रेन संख्या 05599 त्रिवेणीगंज–सहरसा पैसेंजर का परिचालन शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:00 बजे त्रिवेणीगंज स्टेशन से शुरू किया गया है. यह ट्रेन अमहा पिपरा (11:25-11:30) और तिनमहुआ (11:38-11:40) होते हुए दोपहर 12:30 बजे सुपौल पहुंचेगी.

त्रिवेणीगंज–सहरसा पैसेंजर

इस ट्रेन का नियमित परिचालन 5 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा. ट्रेन संख्या 75249 त्रिवेणीगंज–सहरसा पैसेंजर रोजाना सुबह 05:30 बजे त्रिवेणीगंज से चलकर 05:55 बजे अमहा पिपरा पहुंचेगी और वहां से 06:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सुबह 08:50 बजे सहरसा स्टेशन पहुंच जाएगी.

सहरसा–त्रिवेणीगंज पैसेंजर

वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 75250 सहरसा–त्रिवेणीगंज पैसेंजर दोपहर 14:05 बजे सहरसा से चलेगी. यह ट्रेन 16:55 बजे अमहा पिपरा पहुंचकर फिर 17:00 बजे आगे बढ़ेगी और 17:30 बजे त्रिवेणीगंज पहुंच जाएगी. ट्रेन में कुल 09 कोच होंगे, जिनमें 07 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच और 02 गार्ड सह लगेज ब्रेक-वैन्स शामिल हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेलवे के अनुसार, इस विस्तार से त्रिवेणीगंज क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी. उन्हें अमहा पिपरा या सुपौल तक पहुंचने के लिए अब अन्य साधनों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. यह विस्तार क्षेत्रीय विकास में भी सहायक होगा और रेल यातायात की कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करेगा. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यह निर्णय यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! बिहार के इस स्टेशन तक दौड़ेगी वैशाली एक्सप्रेस, जानिए किस जिले के लोगों को होगा फायदा