बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू को जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल

युवकों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी

By RAJEEV KUMAR JHA | September 30, 2025 6:28 PM

वीरपुर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री और छातापुर से भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक मंत्री को खुलेआम चुनौती देते हुए अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं. मामले को लेकर मंगलवार को सहरसा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि दो दिन पहले फेसबुक पर अररिया जिले के रहने वाले दो युवकों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी. युवकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वे क्षेत्र में पब्लिक मूवमेंट करेंगे और मंत्री को गोलियों से भून देंगे. मंत्री ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य हैं. उन्होंने प्रशासन और पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस धमकी भरे वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है