प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 700 बच्चे सम्मानित

07 दिसंबर की शाम पांच बजे से सांस्कृतिक संध्या का किया जाएगा आयोजन

By RAJEEV KUMAR JHA | November 30, 2025 6:02 PM

– आरएसएम पब्लिक स्कूल के 31 वें वार्षिकोत्सव पर पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन – 07 दिसंबर की शाम पांच बजे से सांस्कृतिक संध्या का किया जाएगा आयोजन सुपौल. आरएसएम पब्लिक स्कूल के 31वें वार्षिकोत्सव पर विद्यालय परिसर में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सह विद्यालय के अध्यक्ष सावन कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि पुरस्कृत बच्चों के साथ-साथ अन्य बच्चों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन का संकल्प विकसित किया जाना चाहिए. कहा कि जो बच्चे आज पुरस्कृत नहीं हो सके हैं वे भविष्य में अवश्य बेहतर करेंगे. समारोह में शैक्षणिक उपलब्धि, राज्यस्तरीय खेलकूद, रंगोली, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 700 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता और प्राचार्य रतीश कुमार ने किया. बच्चों के बीच विद्यालय द्वारा अल्पाहार तथा कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (सुधा डेयरी) द्वारा शुद्ध दूध का वितरण किया गया. सचिव ने बताया कि 7 दिसम्बर को शाम 5 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार सरकार के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम संचालन मो. बदीउज्ज्मा एवं हर्षवर्द्धन राय ने किया. मौके पर मेला समिति के पूर्व सचिव नागेन्द्र नारायण ठाकुर, युगल किशोर अग्रवाल, अमर कुमार चौधरी, हरेकान्त झा, रामचन्द्र यादव, सुनील कुमार चौधरी, धीरज कुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश यादव, नीलम कुमारी, डॉ अरविन्द कुमार, अरविंद कुमार मिश्र, मो शमीम, स्निग्धा वर्मा, संजय कुमार सिंह, नीलकमल, सरिता गुप्ता, मनोज कुमार, रूपेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है