मतदान जागरूकता को लेकर बीडीओ ने की बैठक
बैठक में ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता का संदेश दिया
राघोपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र की सशक्त कड़ी है, इसलिए सभी लोग आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में स्वयं मतदान करें और अपने परिवार के हर सदस्य को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. बीडीओ राघोपुर ने भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम जनों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से 100 प्रतिशत मतदान कराना ही इस अभियान का लक्ष्य है. बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
