जागरूकता रैली निकाल लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
320 करोड़ की लागत से होने वाला यह निर्माण कार्य चार वर्ष के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.
त्रिवेणीगंज बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत त्रिवेणीगंज बाल विकास परियोजना अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी गुप्ता के निर्देशानुसार सोमवार को महेशुआ और बभनगामा के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 307, 311 और 312 पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, जागरूकता बैठक और जन संवाद के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति प्रेरित किया गया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि एक वोट लोकतंत्र की नींव है. हर मतदाता की भागीदारी से ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होता है. उपस्थित आमजनों से अनुरोध किया गया कि वे स्वयं तो मतदान करें ही, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ब्यूटी सिंह, सेविका मनीषा कुमारी, पार्वती कुमारी, ऋतु कुमारी सहित अन्य सहायिका एवं ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
