भयमुक्त होकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील
लोगों को विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया
सरायगढ़. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने सहित आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने लेकर प्रशासन ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च भपटियाही थाना से निकलकर एनएच 327 ए होते हुए सरायगढ़ रेलवे स्टेशन, चांदपीपर, लालगंज, मुरली, पिपराखुर्द, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, छिटही हनुमाननगर, लौकहा सहित अन्य पंचायतों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों को विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया. मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष संजय दास सहित पुलिस बल और एसएसबी जवान शामिल थे. वहीं सोमवार को आचार संहिता लागू होने के बाद से ही प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष संजय दास दल बल के साथ भपटियाही बाजार, सरायगढ़ रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर घूम-घूम कर बैनर और पोस्टर हटाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
