जन्माष्टमी व चेहलुम सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नीरज कुमार ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | August 14, 2025 6:34 PM

वीरपुर. आगामी जन्माष्टमी और चेहलुम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर गुरुवार शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नीरज कुमार ने की, जबकि एसडीपीओ सुरेंद्र सहित प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक के दौरान एसडीएम ने वीरपुर थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में होने वाले पर्व आयोजनों की जानकारी ली. एसडीपीओ ने कहा कि जन्माष्टमी पर मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए अनुमति आवश्यक होगी, जिसके लिए कम से कम पांच लोगों के नाम और आधार कार्ड जमा करने होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है, इसलिए इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी. एसडीएम नीरज कुमार ने आयोजकों से अपील की कि वे पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा. पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा, साथ ही आयोजकों को अपना जुलूस, यात्रा रूट निर्धारित कर उसकी जानकारी थाना को देनी होगी. बैठक में मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े प्रपत्र भी जमा करने पर जोर दिया गया. बैठक में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, मुख्य पार्षद सुशील कुमार, ईओ मयंक कुमार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री आशीष देव सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है