प्रतिमा स्थापित कर मनाया गया अनंत चतुर्दशी त्योहार

सभी पूजा स्थल परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | September 6, 2025 6:30 PM

छातापुर. मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पूजा आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्यालय बाजार स्थित बाबा छत्रपुरेश्वर नाथ शिवालय सह महावीर मंदिर परिसर में पूजा आयोजित की गई. जहां पुजारी पिता पुत्र राजकिशोर गोस्वामी एवं गोपाल गोस्वामी के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया. मुख्यालय सहित कई स्थानों पर आयोजित अनंत पूजा में श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल हुए. पूजा प्रसाद व अनंत के साथ शामिल श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की कथा श्रवण कर सुख समृद्धि व शांति की कामना की. पूजा पश्चात अनंत धारण कर प्रसाद ग्रहण किया. कई श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक अनंत भगवान का व्रत कर उपवास भी किया. इस अवसर पर मुख्यालय पंचायत स्थित भट्टावारी, उधमपुर स्थित धर्मघाट, चुन्नी सहित अनंत चौक सहित कई स्थानों पर आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव का आयोजन किया. जहां अनंत भगवान सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा के लिए श्रद्धालु सुबह सबेरे से ही पहुंचने लगे थे. सभी पूजा स्थल परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है. मेला को लेकर खासकर बच्चों व महिलाओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है