profilePicture

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में आये हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:08 PM
an image

वीरपुर. अनुमंडल मुख्यालय स्थित वीर विहार होटल के सभागार में शनिवार की शाम अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी उदय कुमार, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार अंकुर समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम में आये हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. वहीं मनोरंजन के लिए हास्य कलाकारों ने भी कई प्रकार के मनोरंजक चुटकीला सुनाकर लोगों को हसने पर विवश कर दिया. वहीं कार्यक्रम में पहुंची गायिका ने दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिये, सुनो सजना पपीहे ने, चलो सजना जहां तक घटा चले आदि गीतों से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया. बताया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष बिहार सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि इस कार्यक्रम के माध्यम से जो भी कोष इकट्ठा हो उस कोष को शहीद सैनिकों की विधवा और उनके परिजनों या आश्रितों को कल्याण के लिए भेजी जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version