दुर्गा पूजा को लेकर सक्रिय है प्रशासन, विभिन्न पूजा पंडालों का लिया जा रहा जायजा
पूजा समितियों ने भी थानाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे पूरी तरह से प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे
सुपौल. नवरात्र को लेकर जिले में धार्मिक उत्साह के साथ-साथ प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय दिख रहा है. सदर प्रखंड अंतर्गत बरैल, बरुआरी, परसरमा सहित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कई पूजा स्थल पर पहुंचकर पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से मुलाकात की और विधि-व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष ने आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पंडालों में भीड़-भाड़ के समय उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनाने की सलाह दी गई. इसके अलावा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने और अग्निशमन से संबंधित प्राथमिक उपाय करने पर जोर दिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों और पंडालों में जुटते हैं, ऐसे में समिति के लोग प्रशासन को हर संभव सहयोग करें. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की. उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और पार्किंग व्यवस्था सुचारु रखने को कहा. वही पूजा समितियों ने भी थानाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे पूरी तरह से प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए स्वयंसेवक भी तैनात किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
