Accident News: सुपौल में दो बाइकों की जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार लोग घायल

Accident News: सुपौल में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर पार्किंग न होने की वजह से अक्सर वहां एक्सिडेंट होते हैं. पढ़िए पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 27, 2025 3:09 PM

Accident News: सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. घटना एनएच 106 पर सिमराही बाजार के पास करजाइन रोड स्थित यज्ञ स्थल की है. हादसे में दो बाइकों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवकी की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. 

पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से यहां सड़क संकीर्ण हो गया है. आए दिन यहां हादसा होता रहता है और इसी वजह से यह हादसा भी हुआ. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान झिल्ला डुमरी के रहने वाले सदानंद मंडल के बेटे धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायलों में झिल्ला डुमरी के रहने वाले जोगेंद्र मंडल के बेटे आकाश कुमार, मानगंज निवासी शशि भूषण मेहता के बेटे नीतेश कुमार और कोहबारा निवासी ज्ञान देव मेहता के बेटे रोहन कुमार शामिल हैं. इन तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने भीड़ को कराया शांत

घटना के बाद अस्पताल में भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंची और भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में लग गई है. राघोपुर थानध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया दिया गया है और पुलिस घटना के जांच में जुट गई है.

ALSO READ: Bihar News: सरकारी कार्यालयों में काम होगा अब और भी आसान, 1 फरवरी से लागू होगा ये नया नियम