24 कुंडीय वेदमाता गायत्री महायज्ञ व दीप महायज्ञ को लेकर निकाली गयी शोभा यात्रा

कलशयात्रा में वेदमाता गायत्री की आकर्षक झांकी भी शामिल थी. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व बल सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कलश यात्रा के साथ चल रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 6:21 PM

– वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में भरा गया जल – सुरक्षा के किये गये थे पुख्ता इंतजाम छातापुर मुख्यालय स्थित हाई स्कूल चौक से दक्षिण पेट्रोल पंप के समीप एसएच 91 किनारे सोमवार को वेदमाता गायत्री महायज्ञ व दीप महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर पूर्वाह्नकाल कलश यात्रा भव्य रूप से निकाली गई. 24 कुंडीय महायज्ञ स्थल से गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में साढे़ तीन सौ से अधिक महिलाएं व युवती शामिल थी. लाल व पीले परिधानों में सुसज्जित महिलायें माथे पर कलश लिए वेदमाता गायत्रीजी की जयकारे लगा रही थी. महायज्ञ स्थल पर ब्रहमवादिनी टोली संयोजक अरूण कुमार उर्फ पप्पू जायसवाल तथा हरिद्वार से आये विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया. फिर कलश यात्रा हाई स्कूल चौक, ब्लॉक चौक, बस पड़ाव, मुख्य बाजार से होकर दुर्गा मंदिर तक गई. तत्पश्चात मुख्य सड़क से होकर वापस महायज्ञ स्थल पहुंची. कलशयात्रा में वेदमाता गायत्री की आकर्षक झांकी भी शामिल थी. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व बल सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कलश यात्रा के साथ चल रहे थे. वहीं गणमान्य शालीग्राम पांडेय, केशव कुमार गुड्ड, पवन कुमार हजारी, ललितेश्वर पांडेय, सुरज चंद्र प्रकाश, रामटहल भगत, गुंजन भगत, छोटू भगत के अलावे भारी संख्या में धर्मप्रेमी कलश यात्रा में शामिल थे. करीब दो किलोमीटर लंबी कलशयात्रा के दौरान शामिल लोगों के लिए जगह जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी. वहीं कलश यात्रा समापन पश्चात महायज्ञ स्थल पर महिलाओं एवं श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. कलश यात्रा गायत्री परिवार के जिला संयोजक अजीत कुमार सिंह, त्रिवेणीगंज प्रखंड संयोजक भगवान चौधरी, आयोजन कमेटी के सदस्य अनिरुद्ध यादव, कदमलाल यादव, नाथो दास, प्रमोद यादव, गायत्री देवी, शांता कुमारी, अजय सिंह, शिवम सिंह आदि कलश यात्रा के सफल संचालन में जुटे हुए थे. तीन दिवसीय महायज्ञ के आरंभ होने से मुख्यालय में भक्तिमय माहौल बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है