गैर आवासीय सिलाई प्रशिक्षण में 81 प्रतिभागियों ने लिया भाग
जीविका संपोषित कार्यक्रम के तहत सात दिवसीय गैर आवासीय सिलाई प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया
कुनौली जीविका संपोषित कार्यक्रम के तहत सात दिवसीय गैर आवासीय सिलाई प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण प्रखंड के तीनों संकुल स्तरीय संघ संघर्ष जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ (मझारी), परिवर्तन जीविका महिला वी स्वा सह सलि (दोमहान) एवं दिनकर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ (डगमारा) में 22 से 28 अगस्त तक चला. प्रशिक्षण का शुभारंभ संघ की अध्यक्ष उमा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक ध्रुव प्रसाद, क्षेत्रीय समन्वयक सच्चिदानंद कुमार, सामुदायिक समन्वयक गोपालानन्द चौधरी, निर्मला देवी रुणा कुमारी सहित एमबीके एवं सीएफ उपस्थित थे. प्रशिक्षण में कुल 81 प्रतिभागी शामिल हुए. जिन्होंने अपने-अपने सिलाई मशीनों के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई. प्रधान व सहायक प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को माप लेने की विधि, कपड़े की पहचान, प्लीटेड स्कर्ट, शर्ट (कंधे, आस्तीन, कॉलर, बटन), पैंट सिलाई, इलास्टिक कमरबंद, हेमिंग आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ध्रुव प्रसाद ने बताया कि बिहार राज्य जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति एवं आईसीडीएस के बीच एक जुलाई 2025 को हुए समझौता के तहत जीविका की जिम्मेदारी है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण परिधान उपलब्ध कराए. अंतिम दिन प्रशिक्षुओं ने शर्ट, पैंट एवं स्कर्ट स्वयं तैयार कर प्रस्तुत किया. सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
