600 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी 45 वीं बटालियन के नियोर बीओपी के जवान व बिहार पुलिस ने संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान 600 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 6:05 PM

वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन के नियोर बीओपी के जवान व बिहार पुलिस ने संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान 600 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया. जिसे कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. जानकारी देते हुए एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 229/11 के पास से अवैध सामान की तस्करी होने वाली है. सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए तस्करों को पकड़ने के लिए एसएसबी के उपनिरीक्षक राजपाल सिंह के साथ चार अन्य एसएसबी के कर्मी एवं बिहार पुलिस के जवानों का एक नाका दल का गठन किया गया और चिह्नित स्थान के पास नाका लेआउट किया गया. कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है. तस्कर के भारतीय प्रभाग में प्रवेश करने के उपरांत नाका दल द्वारा उक्त तस्कर को हिरासत में लिया गया एवं उचित कार्यवाही की गयी. जब्ती में मामाश्री ब्रांड की कुल 600 बोतल शराब बरामद की गयी. जिसके बाद घटना स्थल पर विधिवत तरीके से जब्ती की कागजी कार्यवाही पूरी की गयी तथा जब्त शराब को आंध्रामठ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version