प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 510 गर्भवती महिलाओं ने कराया पंजीकरण
प्रखंड क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के लिए सीएचसी लाया था
छातापुर. मुख्यालय स्थित सीएचसी में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मासिक शिविर का आयोजन किया गया. समाचार प्रेषण तक 510 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व स्वास्थ्य जांच हो चुका था. प्रखंड क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के लिए सीएचसी लाया था. नियमानुसार गर्भवती महिलाओं का निबंधन स्टाल पर नाम व पता पंजीकृत करवाया गया. जिसके बाद गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच बारी बारी से की गई तथा आवश्यकता अनुसार दवा व स्वास्थ्य संबंधित जरूरी परामर्श दिया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ नवीन कुमार के नेतृत्व में बीएचएम रवींद्रनाथ शर्मा सहित चिकित्सक व सीएचसी कर्मी शिविर के सफल संचालन में जुटे हुए थे. इस संदर्भ में सीएचसी प्रभारी ने बताया कि प्रसव के दौरान जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहे शिविर का यही मुख्य उद्देश्य है. अभियान के तहत प्रत्येक माह के नौ तारीख को यह शिविर लगाया जाता है. आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाती है. जिसमे गर्भावस्था की अवधि, एनिमिया, रक्तचाप, यूरिन, ब्लड इत्यादि की जांच की जाती है. जांच के दौरान जिन गर्भवती महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधित किसी प्रकार की समस्या रहने पर उसे विशेष चिकित्सीय निगरानी में रखा जाता है. बताया कि इस दौरान उचित खाद्य सामग्री पर जोर देने की सलाह भी दी जाती है. अभियान के तहत सीएचसी छातापुर सहित 3 स्थानों पर लगाए गए शिविर में 510 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
