वीरपुर में 45वीं वाहिनी एसएसबी कैंप से ने निकली तिरंगा यात्रा
सीमावर्ती क्षेत्रों में देशभक्ति और संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान का संदेश
सीमावर्ती क्षेत्रों में देशभक्ति और संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान का संदेश सुपौल. 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल वीरपुर द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत वीरपुर स्थित कन्या मध्य विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ भव्य तिरंगा यात्रा एवं संविधान हत्या दिवस जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना था. रैली में बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वंदे मातरम, भारत माता की जय जैसे नारों से पूरे क्षेत्र का माहौल देशभक्ति से गूंज उठा. इस अवसर पर विद्यार्थियों को संविधान हत्या दिवस के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई. बताया गया कि हर वर्ष 25 जून को यह दिवस 1975 में आपातकाल के दौरान हुए संवैधानिक उल्लंघन और लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन की याद में मनाया जाता है, ताकि आने वाली पीढ़ियां लोकतंत्र की रक्षा के महत्व को समझ सकें. कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्रों के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और एसएसबी की इस अनूठी पहल की सराहना की. इस अवसर पर कमांडेंट गौरव सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीण कौशिक, उप कमांडेंट सुमन सौरभ, अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान व दोनों विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
