3600 बोतल नेपाली शराब बरामद, दो वाहन जब्त

दोनों वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए

By RAJEEV KUMAR JHA | August 13, 2025 7:15 PM

सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 05 में छापेमारी कर दो वाहनों से कुल 3600 बोतल नेपाली शराब बरामद की. बरामद शराब की खेप एक स्कॉर्पियो और एक कार में लदी हुई थी. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिपराखुर्द में अवैध शराब की बड़ी खेप अनलोड होने वाली है. पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की, लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. छापेमारी में स्कॉर्पियो (बीआर 30 एजी 9247) से प्लास्टिक के बोरों में भरी 2340 बोतल नेपाली देसी शराब और कार ( एचआर 26 बीई 8289) से 1260 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई. दोनों वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात वाहन चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 180/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है