पिकअप से 13 मवेशी जब्त, चालक फरार
पुलिस ने सोमवार को एक पिकअप से 13 पशुओं को जब्त किया. हालांकि, इस दौरान पिकअप चालक और मालिक मौके से फरार हो गया.
सरायगढ़. पुलिस ने सोमवार को एक पिकअप से 13 पशुओं को जब्त किया. हालांकि, इस दौरान पिकअप चालक और मालिक मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि सोमवार को एनएच 27 पर झाझा गांव के पास एक पिकअप गाड़ी का एक्सल टूट जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पिकअप में 13 मवेशी लोड थे, जिसे खरीद-बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस को देखकर पिकअप चालक फरार हो गया. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत क्षतिग्रस्त पिकअप गाड़ी और 13 मवेशी को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पिकअप चालक और मलिक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बताया कि जब्त मवेशी को नरपतगंज अरघा केंद्र को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
