Supaul Weather: मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत, धान की फसल को मिला लाभ

सुपौल में रिमझिम बारिश शुरू होने से लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं, किसानों ने बताया कि भादो मास में इस तरह के मौसम रहने से धान के फसलों को काफी फायदा मिलता है तथा अच्छी उपज होने की संभावना होती है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 24, 2022 5:44 AM

सुपौल. जिले के सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर मौसम ने एक बार फिर करवट ली. जिसके बाद रिमझिम बारिश शुरू होने से लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली. दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए रहे तथा रिमझिम बारिश शुरू हो गई. साथ ही धुंध भरा वातावरण हो गया. गौरतलब है कि लोग बीते एक सप्ताह से गर्मी व उमस भरी चिलचिलाती धूप से बेचैन थे. बारिश होने लोगों ने राहत की सांस ली.

बारिश से खेतों में लगी धान के फसल को फायदा

इस बारिश से खेतों में लगी धान के फसल को भी फायदा हुआ. जहां बीते दिनों से बारिश नहीं होने से सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. रिमझिम बारिश होने से धान के पौधों को फायदा के साथ-साथ किसानों को भी राहत मिला. दर्जनों किसानों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से बारिश नहीं होने के कारण धान के पौधे पीले पड़ने लगे थे तथा ऊंचे जगहों पर लगे धान सूखने लगे थे. कई तरह के कीड़े, मकोड़े का भी प्रकोप हो गया था. लोग बारिश के इंतजार में टकटकी लगाए हुए थे. कुछ किसान पंप सेट के माध्यम से पटवन भी कर रहे थे. लेकिन फुहार भरी बारिश होने से किसानों के चेहरे पर एक बार फिर रौनक लौट गई है.

अच्छी उपज होने की संभावना

किसानों ने बताया कि भादो मास में इस तरह के मौसम रहने से धान के फसलों को काफी फायदा मिलता है तथा अच्छी उपज होने की संभावना होती है. धान में लगे कीड़े भी समाप्त हो जाते हैं. लोगों ने बताया कि लोग ऊमस भरी गर्मी एवं तेज धूप से बेचैन थे. लेकिन बारिश होने से लोगों को कुछ राहत मिली है. हालांकि कोशी पूर्वी तटबंध के किनारे सीपेज के कारण धान की फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे उस क्षेत्र के किसान चिंतित हैं

Next Article

Exit mobile version