बिहार आए सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताकर किसे कहा देशद्रोही? अतीक की हत्या पर भी बोले..

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को बिहार आए. पटना के कार्यक्रम में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बिहार में शराबबंदी और भारत के हिंदू राष्ट्र होने से लेकर अतीक अहमद की हत्या तक पर वो बोले...

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2023 9:25 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमणियम स्वामी (subramanian swamy) शनिवार को पटना आए. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. भाजपा नेता स्वामी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना मित्र बताया. वहीं नीतीश कुमार के द्वारा लागू किए गए शराबबंदी कानून पर भी स्वामी खुलकर बोले. शराबबंदी का उन्होंने समर्थन किया. राहुल गांधी व सोनिया गांधी पर भी भाजपा नेता ने तीखा हमला बोला और भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए अतीक अहमद की हत्या पर भी बोले…

शराबबंदी कानून पर बोले, किसे कहा देशद्रोही? 

सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को पटना में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कई मुद्दों पर खुलकर बोले. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उनके द्वारा लागू किए गए पूर्व शराबबंदी कानून का स्वामी ने समर्थन किया और शराबबंदी नीति को बेहतर बताया. स्वामी ने कहा कि शराब को हाथ तक लगाना पाप है और जो शराब बेचते हैं वो तो देशद्रोही हैं. उन्होंने लोगों को इसके लिए जागरूक करने की बात कही. स्वमी ने कहा कि शराब हमारी संस्कृति में नहीं है

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक! कमांडो ने 4 आतंकियों को किया ढेर, अचानक रनवे पर क्यों दौड़ने लगे जवान, जानिए..
पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक केआरोपों पर बोले

सुब्रमण्यम स्वामी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक प्रकरण पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं सत्यपाल मल्लिक को मैं पहले से जानता हूं. अगर वो कुछ कह रहे हैं , तो उनकी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए. वो गर्वनर रहे हैं.राजनीति में उनका स्तर है. वह साधारण असत्य नहीं बोलते. उनसे पूछना चाहिए कि ये जो हुआ, आपके पास कोई साक्ष्य है जिस पर आधारित कार्रवाई करनी चाहिए.

हमारा देश हिंदू राष्ट्र है केवल नजरिया गलत

उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश पहले से ही हिंदू राष्ट्र है. यह तो संविधान में जिक्र है. शुरू से ही मेरा देश हिंदू राष्ट्र रहा है. लोगों की सोचने की नजरिया गलत है. हां, लेकिन यह गलत होता कि हिंदू राष्ट्र में कोई मुस्लिम नहीं रह सकता है. हिंदू राष्ट्र में सभी लोग रह सकते हैं.

अतीक अहमद की हत्या पर बोले

अतीक अहमद पर स्वामी ने कहा कि अतीक अहमद गलत आदमी था. उसका समर्थन मैं नहीं करता हूं. इस संबंध में कुछ कह भी नहीं सकता हूं. कोर्ट जब कुछ तय करेगी तभी कुछ कह सकता हूं. उस तरह से हत्या गलत है. उसे कोर्ट सजा देती.

Next Article

Exit mobile version