Patna : गांधी मैदान से एक बार फिर छात्रों ने भरी हूंकार, अबकी कर रहे इस चीज की डिमांड

Patna : सरकारी नौकरियों मे डोमिसाइल की मांग को लेकर मंगलवार को पटना के गांधी मैदान में छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन लोगों ने दावा किया कि बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार से ज्यादा बाहर के लोग हैं. इससे उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है.

By Prashant Tiwari | April 8, 2025 6:06 PM

Patna : बिहार की सरकारी नौकरियों मे डोमिसाइल लागू करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. डोमिसाइल को लेकर छात्रों की एक बैठक गांधी मैदान मे गांधी मूर्ति के पास हुई. इस दौरान छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि वह सरकार से बिहार में डोमिसाइल लागू करने के मांग कर रहे हैं. लेकिन अगर सरकार इस मांग को नहीं मानती है तो छात्र फिर से आंदोलन करेंगे. 

डोमिसाइल की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते छात्र

बिहार में भी लागू किया जाए डोमिसाइल 

इस दौरान वहां मौजूद छात्रों ने कहा कि बिहार से बाहर कुछ राज्यों मे प्रत्यक्ष तो कुछ राज्यों मे अप्रत्यक्ष डोमिसाइल लागू है. जिससे बिहार के अभ्यर्थियों का नुकसान हो रहा है. कुछ राज्यों मे परीक्षा की प्रक्रिया और सिलेबस ऐसा बनाया गया है. जिससे उस राज्य से संबंधित प्रश्न अधिक पूछकर उस राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जाता है.   

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार का एक मात्र साधन सरकारी नौकरी 

बिहार में भी बिहार से संबंधित अधिक प्रश्न पूछकर अप्रत्यक्ष डोमिसाइल लागू किया जाए.  साथ ही 90 प्रतिशत डोमिसाइल प्रत्यक्ष रूप से लागू किया जाए।  10 प्रतिशत सीट खुला रखा जाए जिसमे बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों का चयन हो सकता है तथा मेरिट के आधार पर बिहार के अभ्यर्थी भी चयनित हो सकते हैं. दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार की जनसंख्या भी अधिक है और यहां फैक्ट्रियां भी नहीं है. रोजगार का एक मात्र सबसे बड़ा साधन सरकारी नौकरी ही है.

इसे भी पढ़ें : Bihar : पटना से दिल्ली के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन, महज 11 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी, किराया होगा बेहद कम 

इसे भी पढ़ें : Waqf Amendment Act: वक्फ बिल के मुद्दे पर कांग्रेस के बाद अब RJD पहुंची सुप्रीम कोर्ट, दायर की 3 याचिका