पटना के NIT घाट पर स्नान करने के दौरान दो छात्र गंगा नदी में डूबे, SDRF की टीम को नहीं मिला अब तक शव

Patna News: पटना के NIT घाट पर स्नान करने के दौरान दो छात्र गंगा नदी में डूब गये. दोनों के शव फिलहाल बरामद नहीं किये जा सके हैं. एसडीआरएफ की टीम शव बरामद करने में लगी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 7:49 PM

पटना. एनआइटी व कदमघाट पर सोमवार को गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. ये दोनों युवक अपने-अपने साथियों के साथ गंगा नदी में स्नान करने पहुंचे थे. दोनों के शव फिलहाल बरामद नहीं किये जा सके हैं. एसडीआरएफ की टीम शव बरामद करने में लगी थी. जानकारी के अनुसार, एनआइटी घाट पर 16 वर्षीय आदित्य की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. यह मूल रूप से सहरसा का रहने वाला है और करीब एक माह पहले पटना आया था. उसने नीट की तैयारी के लिए एक संस्थान में एडमिशन लिया था और मुसल्लहपुर में एक लॉज रह रहा था. इसके पिता अरुण यादव कृषक हैं, जबकि मां रूबी कुमारी शिक्षिका हैं.

एसडीआरएफ व पीरबहोर पुलिस शव को खोजने में लगी थी

आदित्य दो भाइयों में बड़ा था. बताया जाता है कि आदित्य चार दोस्तों के साथ सुबह सात बजे एनआइटी घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचा. आदित्य समेत तीन स्नान करने लगे और एक उनके कपड़ों व अन्य सामान की देखभाल करने लगा. इसी दौरान अचानक आदित्य का पैर संभवत: फिसल गया और गंगा नदी में डूबने लगा. सभी दोस्तों ने काफी हो-हल्ला मचाया, लेकिन आदित्य डूब गया. घटना की जानकरी मिलने पर उसके मामा सुजीत कुमार एनआइटी घाट पर पहुंचे और एसडीआरएफ व पीरबहोर पुलिस शव को खोजने में लगी थी.

Also Read: सीवान पुलिस पर शराब तस्करों ने की फायरिंग, उत्पाद विभाग की टीम ने 149 लोगों को किया गिरफ्तार
कैटरिंग का काम करने वाला युवक भी डूबा

इधर, कदमघाट पर कैटरिंग का काम करने वाला व मछुआटोली निवासी 26 वर्षीय अभिषेक कुमार भी अपने पांच साथियों के साथ सोमवार की सुबह करीब नौ बजे स्नान करने के लिए कदम घाट पहुंचा था. अभिषेक गंगा नदी में काफी आगे चला गया और डूबने लगा. लेकिन, उसके दोस्तों ने समझा कि वह तैर रहा है. लेकिन, अचानक ही वह नीचे चला गया और ऊपर नहीं आया. इसके बाद डूबने का हो-हल्ला हुआ और कुछ तैराक उसके जगह पर भी पहुंचे, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव की खोजबीन शाम तक की गयी. लेकिन उसका शव फिलहाल नहीं मिल सका है.

Next Article

Exit mobile version