बिहार: नालंदा में सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले किया

Bihar Road Accident News: नालंदा में सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गयी है. एक बस ने छात्रा को रौंद दिया और आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 3, 2024 11:02 AM

बिहार के नालंदा में एक सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गयी. दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर बाजार का यह मामला है जहां राजगीर-बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर यह घटना घटी है. एक स्कूली छात्रा को बस ने रौंद दिया. छात्रा की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दाे अन्य छात्रा बाल-बाल बच गयीं. वहीं आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. पुलिस मौके पर तैनात है और लोगों को समझाने-बुझाने का काम कर रही है.

छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने बस को फूंका

जानकारी के अनुसार, शनिवार को दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार इलाके में एक यात्री बस ने छात्रा को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान जिले के कमदारगंज गांव के रहने वाले सगुन यादव की पुत्री पुष्पा कुमारी (उम्र 14 साल) के रूप में हुई है. छात्रा की मौत से स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा है. लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और बस को घेर लिया. गुस्साए लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. वहीं चालक को बुरी तरह पीट दिया. चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभी बनी हुई है. बताया जा रहा है कि उक्त छात्र कामदारगंज से ट्यूशन पढ़ने दीपनगर जा रही थी. इसी दौरान दीपनगर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बस ने रौंद दिया.

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. वहीं बड़े बवाल को देखते हुए अधिक संख्या में पुलिस जवानाें को मौके पर बुलाया गया. सदर डीएसपी, बीडीओ, बिहारशरीफ दीपनगर थाना, नालंदा थाना सोहसराय थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. दूसरी ओर मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं अग्निशमन विभाग की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची कड़ी जद्दोजहद के बाद आग को बुझाया गया.

Also Read: बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसा, इंटर परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र घायल, ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की मौत
एक दिन पहले भी जिले में सड़क हादसे की घटना

गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार को जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबीबीघा गांव के पास बिहारशरीफ- बरबीघा मुख्य मार्ग पर ट्रक -टोटो की भिड़ंत में टोटो पर सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. ग्रामीणों ने बताया की सुबह में बरबीघा की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से आते हुए टोटो को टक्कर मार दी. जिसमें टोटो में सवार कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. परिजनों ने बताया कि श्राद्ध कार्यक्रम का सामान लाने के लिए टोटो पर सवार होकर बिहारशरीफ मंडी सब्जी लाने जा रहा था . तभी धोबीबीघा के समीप बिहारशरीफ से आते हुए ट्रक ने सामने से टक्कर मार कर भाग गया. जिससे टोटो में सवार सभी परिजन बुरी तरह घायल हो गए.

Next Article

Exit mobile version