बिहार में सिपाही को ही नहीं छूट रही शराब की लत, होली के मौके पर एक गिरफ्तार तो दूसरा लाइन हाजिर

औरंगाबाद के मदनपुर थाना से सामने आया है. यहां शराब पीकर नशे में धुत हो हुड़दंगई करते एक सिपाही को पकड़ा गया है. पकड़े गये सिपाही की पहचान आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया निवासी जसवंत कुमार के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2022 10:12 PM

पटना. बिहार में एक ओर जहां पूरा पुलिस मेहकमा शराब की खोज में जमीन आसमान एक कर रखा है, वहीं पुलिस विभाग के कर्मियों में ही शराब की लत ऐसी है कि छूट नहीं रही है. शराबबन्दी को शत प्रतिशत लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दृढ़ संकल्प है. इतना ही नहीं उनके द्वारा लगातार राज्य के प्रत्येक जिले के अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है और प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त किये जा रहे है. बावजूद इसके जिन्हें शराबबन्दी की रोकथाम की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, वही शराब के नशे में धुत पाए जा रहे हैं.

नशे में धुत मिला सिपाही

ताजा मामला औरंगाबाद के मदनपुर थाना से सामने आया है. यहां शराब पीकर नशे में धुत हो हुड़दंगई करते एक सिपाही को पकड़ा गया है. पकड़े गये सिपाही की पहचान आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया निवासी जसवंत कुमार के रूप में की गयी है.

ड्यूटी से गायब था सिपाही

इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की रात सिपाही बिना छुट्टी लिए गायब था. इसको लेकर उसकी खोजबीन शुरू की गई. जब उसे खोज कर लाया गया तो वह शराब के नशे में धुत पाया गया. जिसकी जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई. जहां शराब सेवन किये जाने की पुष्टि हुई. एसपी ने बताया कि पकड़े गए सिपाही पर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

होमगार्ड का जवान लाइन हाजिर

इसी प्रकार एक अन्य मामले में नवादा के एक होमगार्ड जवान को लाइन हाजिर किया गया है. शराब मामले में संलिप्तता पाए जाने पर होमगार्ड जवान प्रभात कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. होमगार्ड सर्किल इंस्पेक्टर के वाहन का ड्राइवर था. एसपी डीएस सावंलाराम ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि मामले की विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. एसपी ने बताया कि शराब मामले में होमगार्ड की संलिप्तता पायी गयी है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल लाइन हाजिर किया गया है. अगर दोष साबित हुआ तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version