युवक को चाकू मारकर किया घायल

महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा के समीप किसी काम से बाजार आने के क्रम में एक युवक को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

By DEEPAK MISHRA | March 19, 2025 10:28 PM

प्रतिनिधि, सीवान/महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा के समीप किसी काम से बाजार आने के क्रम में एक युवक को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंगरा निवासी विपुल कुमार सिंह किसी काम को लेकर महाराजगंज बाजार जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ही तीन कि संख्या में कुछ लोग उसे घेर लिया, साथ ही उमारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने युवक को चाकू मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चाकू युवक के पेट में लगा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर बंगरा के समीप एक युवक को चाकू लगी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है