दरौली घाट पर संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

दरौली थाना क्षेत्र के दरौली घाट स्थित पंचमन्दिरा के समीप से पुलिस एक युवक की शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद की हैं.मृतक की पहचान लखनऊ निवासी 30 वर्षीय अमित कुमार के रूप में की गई.घटना के संबंध में पोस्टमार्टम कराने आए चौकीदार ने बताया कि युवक कभी होटल पर तो कभी कोई काम करके अपना जीवन यापन करता था. जो लखनऊ का रहने वाला है.

By DEEPAK MISHRA | November 10, 2025 7:56 PM

प्रतिनिधि, सीवान. दरौली थाना क्षेत्र के दरौली घाट स्थित पंचमन्दिरा के समीप से पुलिस एक युवक की शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद की हैं.मृतक की पहचान लखनऊ निवासी 30 वर्षीय अमित कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में पोस्टमार्टम कराने आए चौकीदार ने बताया कि युवक कभी होटल पर तो कभी कोई काम करके अपना जीवन यापन करता था. जो लखनऊ का रहने वाला है.दरौली घाट स्थित पांच मंदिर के समीप से इसका शव बरामद किया गया. इसके मुंह से खून निकल रहा था.पुलिस पोस्टमार्टम करा शव शवगृह में रखी है और परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. काम करवा कर नहीं देते थे पैसा बताया जाता है कि अमित से कई होटलों में काम करवाया जाता था और जब अमित अपने रुपये की मांग करता था तो उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया जाता था. इधर अमित शव मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. बोले थानाध्यक्ष मामले की जांच की जा रही है ,पोस्टमार्टम करा कर शव रखा गया है. परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. अविनाश कुमार झा ,थानाध्यक्ष ,दरौली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है