Siwan News : युवक से अपराधियों ने पहले की मारपीट, फिर पिस्टल से पेट में मारी गोली, घायल

बड़हरिया थाना क्षेत्र के छोटका सिसवा गांव में बुधवार की संध्या बाइक सवार दो अपराधियों ने नसीम अहमद नामक युवक को पेट में गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 3, 2025 9:44 PM

सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के छोटका सिसवा गांव में बुधवार की संध्या बाइक सवार दो अपराधियों ने नसीम अहमद नामक युवक को पेट में गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल नसीम अहमद 30 वर्षीय हैं और वे स्व. मोबीन अहमद के पुत्र हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, नसीम अहमद गांव के सरकारी स्कूल के समीप संध्या में बिरयानी खा रहे थे, तभी दो अपराधी बाइक पर आये. उन्होंने नसीम से पूछताछ की और कमर से पिस्टल निकालकर उससे हाथापाई की. इसी दौरान अपराधियों ने नसीम को पेट में गोली मार दी, जो दूसरी तरफ निकल गयी. गंभीर रूप से घायल नसीम को स्थानीय लोगों ने तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. घटना के बाद परिजन रो-रो कर बुरी तरह परेशान हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल से पूछताछ की और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जानकारी जुटायी जा रही है और जल्द ही पूर्ण विवरण साझा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है