siwan news. बाघ एक्सप्रेस से 10 लीटर शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

सारण जिले के अमनौर थानाक्षेत्र के अमनौर निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र नंद कुमार के रूप में हुई पहचान

By Shashi Kant Kumar | December 4, 2025 8:09 PM

सीवान. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, सीवान की टीम ने शुक्रवार को गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम–हावड़ा बाघ एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान सारण जिले के अमनौर थानाक्षेत्र के अमनौर निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र नंद कुमार के रूप में हुई है. यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी, सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा तथा प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट सीवान सुभाष चंद्र यादव के निर्देश पर की गई. जानकारी के अनुसार आरपीएफ टीम द्वारा ट्रेन के कोच संख्या बी 2 में संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखी जा रही थी. इसी दौरान एक यात्री के ट्रॉली बैग से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जब्त की गई कुल शराब की मात्रा लगभग 10 लीटर बताई गई है. बरामदगी के बाद आरपीएफ ने सभी शराब को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग सदर सीवान को सौंप दिया.कार्रवाई में सउनि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,सउनि बिकेश राय,सउनि सत्येंद्र कुमार एवं लक्ष्मण यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है