अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के महमदा पंचायत के मांडर मठिया के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मांडर गांव निवासी 38 वर्षीय धर्मेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है.

By DEEPAK MISHRA | November 10, 2025 7:48 PM

भगवानपुर हाट.थाना क्षेत्र के महमदा पंचायत के मांडर मठिया के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मांडर गांव निवासी 38 वर्षीय धर्मेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है. .प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र प्रसाद किसी कार्य से बाइक से बाहर गया था. लौटने के दौरान मांडर मठिया के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े.हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जब तक कुछ कर पाते, धर्मेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की बूढ़ी मां लगना कुंवर, पत्नी ममता देवी, पुत्री आयुषी कुमारी और पुत्र शुभम कुमार समेत अन्य परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.सोमवार को शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. शव का सोमवार को दाह संस्कार कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है