चालक सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा कल
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में चालक सिपाही के रिक्त पदों के लिए 10 दिसंबर को लिखित परीक्षा हाेगी. चयन पर्षद के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी.
सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में चालक सिपाही के रिक्त पदों के लिए 10 दिसंबर को लिखित परीक्षा हाेगी. चयन पर्षद के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 10 हजार 508 परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इसके अलावा सभी केंद्रों के प्रवेश द्वार, नियंत्रण कक्ष एवं सभी परीक्षा कक्ष में उपस्थिति व्यक्तियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसी कैमरा लगाया जाएगा. इसके अलावा सभी केंद्रों में जैमर लगाया जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को बिना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
