गोरेयाकोठी विस के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के लिया किया है काम

उस गाली का अपमान बिहार नहीं सहेगा. आने वाले चुनवा में इसका बदला बिहार की जनता लेगी. विधायक ने अपने क्षेत्र में किए गए कार्यो एवं हो रहे कार्यों को गिनाया.

By AMLESH PRASAD | August 29, 2025 8:07 PM

बसंतपुर. गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज एवं गोरेयाकोठी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) से बनने वाले सड़क व छठ घाट का शिलान्यास एवं उद्घाटन गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने शुक्रवार को किया. शिलान्यास समारोह के बाद टैया डुमरी, खवासपुर, मदारपुर एवं जगतपुर में सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इंडी गठबंधन के मंच से राहुल गांधी और तेजस्वी के उपस्थिति में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के दिवंगत को गाली दी गई. उस गाली का अपमान बिहार नहीं सहेगा. आने वाले चुनवा में इसका बदला बिहार की जनता लेगी. विधायक ने अपने क्षेत्र में किए गए कार्यो एवं हो रहे कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधा और विकास कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना उनकी जिम्मेदारी है और इसी कड़ी में यह सड़क गांववासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी. विधायक ने विश्वास जताया कि विकास कार्यों की यह श्रृंखला आगे भी निरंतर बढ़ते रहेगी. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए राजद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बिहार के लोग बिजली छोड़ लालटेन युग में जाने को तैयार नहीं है. उन्होंने गैस, शौचालय, आयुष्मान भारत कार्ड, बिजली, यूपीआइ, सड़क आदि के क्षेत्र में हुए बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार अब पहले का बिहार नहीं रहा, इस बदलते बिहार में बहुत कुछ बदल चुका है.

विधायक के निजी सहायक सोनू कुमार सिह ने बताया कि 10 योजनाओं पर 82 लाख 56 हजार 500 रुपये खर्च होंगे. मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिह, राजकिशोर सिह, मनोज सिह, रत्नलाल चौधरी, बासदेव प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, केदार महतो, रामाशीष मांझी, कृष्ण राम, देवनाथ मांझी, देवनाथ साह, मुकुल रंजीत यादव, यशवंत सिह, प्रेमराजन सिह, राजीव रंजन सिह, भिखारी सिह, पीयूष कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है