Siwan News : सेल्टर होम से फरार किशोरियों के मामले पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट
जीरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल स्थित सेल्टर होम से फरार 13 किशोरियों के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने सम्बंधित अधिकारियों से तीन दिन के अंदर कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
सीवान. जीरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल स्थित सेल्टर होम से फरार 13 किशोरियों के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने संबंधित अधिकारियों से तीन दिन के अंदर कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंची एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखा है. साथ ही इस पत्र की प्रति मुख्य सचिव, डीएम व एसपी को भेजी है. इसमें किशोरियों के तत्काल पुनर्वास व लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि भैसाखाल स्थित वृहद आश्रय गृह से 20 मार्च को 13 किशोरियां फरार हो गयी थीं. 13 किशोरियों के एक साथ फरार होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने एसडीएम और सीडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया. जांच टीम ने आश्रय गृह में काम करने वाली पीओ शिवानी जायसवाल और केयर टेकर सुनीता देवी की गलती मानते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है. शिवानी जायसवाल और सुनीता देवी को घटना के दो दिन पहले ही प्रतिनियुक्त किया गया था.फिलहाल प्रशासन ने तीन किशोरियों का ही रेस्क्यू किया है. अन्य किशोरियों की बरामदगी के लिए प्रशासन प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
