पति से विवाद के पत्नी ने की आत्महत्या

भगवानपुर हाट.थाना क्षेत्र के रामपुर छोटा दीगर गांव में रविवार की शाम आम धोने के विवाद के बाद प्रमोद साह की 35 वर्षीय पत्नी चंदा कुमारी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पीएसआई पूजा कुमारी एवं पीटीसी मुनेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेजा. सोमवार को शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

By DEEPAK MISHRA | July 7, 2025 9:35 PM

प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट.थाना क्षेत्र के रामपुर छोटा दीगर गांव में रविवार की शाम आम धोने के विवाद के बाद प्रमोद साह की 35 वर्षीय पत्नी चंदा कुमारी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पीएसआई पूजा कुमारी एवं पीटीसी मुनेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेजा. सोमवार को शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद महिला के ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गये. चंदा के भाई रामपुकार साह और नागेंद्र साह ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या कर ससुरालवालों ने शव को फंदे से लटका आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका का पति प्रमोद साह रविवार को सुबह ही पंजाब से गांव पहुंचा था. शाम में आम खाने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. पति ने आम गंदा होने पर धोने को कहा, जिसे पत्नी ने मना कर दिया.इसी बात को लेकर पति पत्नी में कहासुनी हुई थी.इसके बाद महिला ने गुस्से आकर कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और फंदे से लटककर जान दे दी.मृतका का शादी लगभग पंद्रह साल पहले प्रमोद साह से हुई थी.मृतका गोरियाकोठी प्रखंड के सतवार भीट्टी के दूधनाथ साह की पुत्री थी.मृतका के दो बेटे हैं 12 वर्षीय राहुल कुमार और 3 वर्षीय छोटू कुमार.पति प्रमोद साह और उनका भाई पंजाब के चंडीगढ़ में रहकर काम करता है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है