मुख्य पार्षद के लिए 28 को डाले जायेंगे वोट
मैरवा एवं हसनपुरा में 28 जून को उपचुनाव होना है. जिसमें मैरवा में मुख्य पार्षद पद के लिए तथा हसनपुरा में वार्ड पार्षद के पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए विभिन्न मतदान कर्मियों एवं मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया.
प्रतिनिधि, सीवान. नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 को लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. मैरवा एवं हसनपुरा में 28 जून को उपचुनाव होना है. जिसमें मैरवा में मुख्य पार्षद पद के लिए तथा हसनपुरा में वार्ड पार्षद के पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए विभिन्न मतदान कर्मियों एवं मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग द्वारा प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर ने आदर्श वीएम मध्य विद्यालय में शनिवार को भी प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में शामिल मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार मिश्रा एवं विनय कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. नोडल मास्टर ट्रेनर ओमप्रकाश प्रसाद तथा प्रशिक्षण कोषांग के वरीय मास्टर ट्रेनर कमलेश कुमार बैठा ने प्रशिक्षण का जायजा लिया और विभिन्न कमरों में जाकर मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किया. प्रशिक्षण देने वालों में मास्टर ट्रेनर इरफान अली, सुमित कुमार तिवारी, त्रिलोकी नाथ साह, धर्मेंद्र कुमार माँझी, विपिन कुमार तिवारी, कमलेश कुमार, प्रभात कुमार, अजीत कुमार शर्मा एवं अन्य मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे. प्रशिक्षण देने के क्रम में मास्टर ट्रेनर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस चुनाव में एम-2 जनरेशन की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया जायेगा. वास्तविक मतदान करवाने से पूर्व उपस्थित पोलिंग एजेंट को मॉक पोल की प्रक्रिया के द्वारा यह सुनिश्चित कर दिया जाएगा कि मशीन ठीक ढंग से काम कर रही है और जिस उम्मीदवार को जितना मत डाला जा रहा है उतना ही मत वह मशीन प्रदर्शित कर रही है. इसके बाद मॉक पोल में डाले गए सभी मतों को सीआरसी की प्रक्रिया के द्वारा डिलीट करके शून्य कर दिया जाएगा तब वास्तविक मतदान प्रारंभ होगा. मास्टर ट्रेनर विनय कुमार और संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि वास्तविक मतदान समाप्त होने के बाद संध्या में मशीन को ऑफ करके उनके निर्धारित केरिंग बॉक्स में रख देना है और सही ढंग से सील कर देना है. मास्टर ट्रेनर इरफान अली और सुमित कुमार तिवारी ने सभी प्रपत्रों को भरे जाने के बारे में जानकारी दी जिसमें विधिक लिफाफा, गैर विधिक लिफाफा एवं अन्य लिफाफे के बारे में जानकारी देते हुए उनमें डाले जाने वाले प्रपत्रों के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
