विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के पिपरहिया में अवध किशोर कुमार की पत्नी विशाका कुमारी का शव घर के कमरे से पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है.उसकी जिसकी शादी चार साल पहले हुई थी. स्थानीय लोग घटना के पीछे घरेलू कलह और विवाद की आशंका जता रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है.

By DEEPAK MISHRA | March 22, 2025 9:19 PM

प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के पिपरहिया में अवध किशोर कुमार की पत्नी विशाका कुमारी का शव घर के कमरे से पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है.उसकी जिसकी शादी चार साल पहले हुई थी. स्थानीय लोग घटना के पीछे घरेलू कलह और विवाद की आशंका जता रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बलों के साथ पहुंच शुक्रवार की रात घर के एक कमरे से शव को बरामद किया. इधर मृतका की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की चर्चा हो रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच में जुट ई है. एसडीपीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी घटनास्थल पर कैंप कर रहे है. विशाका अपने 80 वर्षीय ससुर गणेश पंडित व बूढ़ी सास मराछो देवी के साथ रहती थी. उसे परी नाम की ढाई साल की पुत्री है.मृतका विशाका कुमारी सारण जिले के मशरक प्रखंड के डोईला गांव के प्रदीप पंडित की पुत्री थी. उसकी शादी 28 मई 2021 को हुई थी. उसके माता- पिता भोपाल में रहते हैं. घटना की सूचना मिलने पर मृतका की दादी मुनरपति देवी, चाचा प्रेमचंद पंडित, बुआ बबिता देवी व अन्य परिजन शुक्रवार की रात ही पहुंच गए. मृतका की दादी ने बताया कि मृतका के पिता भोपाल रहते है और वो वहा से चल दिये हैं. मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया. मृतका की दादी मुनरपति देवी ने दहेज में दो लाख रूपये की मांग को लेकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि शादी के समय उसके ससुराल वालों ने कार के लिए पांच लाख रूपये की मांग की थी. लेकिन इसमें से तीन लाख रूपये उनलोगों को दिए गए थे. उसके ससुराल वाले दो लाख रूपये की मांग को लेकर शादी के बाद से हीं उसके साथ हमेशा मारपीट करते थे और उसे हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे. अंततः उनलोगों ने शुक्रवार को उसे जान से मार डाला है. जबकि मृतका के 80 वर्षीय बूढ़े ससुर ने बताया कि वह अपने पिता के साथ भोपाल में रहती थी. वह नवम्बर में अपने देवर की शादी को लेकर आई थी. शादी के बाद सभी लोगों के चले जाने पर वह हमलोगों के साथ घर पर रहती थी. शुक्रवार की शाम वह दीपक जलाने के लिए घर में गई थी. लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो जब हमलोगों ने घर में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटकी पाई गयी. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद हीं घटना के कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी टेक्निकल जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है