रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

शनिवार को सीवान जंक्शन के माल गोदाम साइड डाउन लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक नंद किशोर सिंह हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि डाउन लाइन के बीच में एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 40 वर्ष का शव कमर से कटा हुआ दो हिस्सों में पड़ा था.

By DEEPAK MISHRA | November 22, 2025 7:45 PM

प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार को सीवान जंक्शन के माल गोदाम साइड डाउन लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक नंद किशोर सिंह हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि डाउन लाइन के बीच में एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 40 वर्ष का शव कमर से कटा हुआ दो हिस्सों में पड़ा था. घटनास्थल पर जीआरपी के उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए. सुबह 11:10 बजे शव को ट्रैक से हटाकर लाइन को क्लियर किया गया. तलाशी में मृतक के पास से कोई टिकट या पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला. शव मिलने के कारण गाड़ी संख्या 15708 को सीवान स्टेशन पर 10:38 बजे से 11:25 बजे तक कुल 47 मिनट रोका गया. इसके अलावा गाड़ी संख्या 18182 भी 10:46 बजे से 11:15 बजे तक करीब 20 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रैक क्लियर होने के बाद सबसे पहले ट्रेन संख्या 18182 को 11:18 बजे रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है