तालाब में डूबने से दो किशोरों की गयी जान

जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव में शनिवार की शाम एक हृदय विदारक घटना में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. मृत बच्चों की पहचान मनोज कुमार यादव के 14 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार और स्वर्गीय भगवान लाल यादव के 17 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है.

By DEEPAK MISHRA | July 12, 2025 9:13 PM

प्रतिनिधि,सीवान. जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव में शनिवार की शाम एक हृदय विदारक घटना में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. मृत बच्चों की पहचान मनोज कुमार यादव के 14 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार और स्वर्गीय भगवान लाल यादव के 17 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है. दोनों बच्चे स्कूल से पढ़ाई के बाद लगभग 4 बजे गांव के समीप स्थित तालाब में स्नान करने गए थे. बताया जाता है कि तालाब में पानी की गहराई अधिक होने के कारण दोनों किशोर डूबने लगे. आसपास मौजूद राहगीरों ने बच्चों के डूबने की सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को तालाब से बाहर निकाला. आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.बबलू कुमार कक्षा नौंवीं और निखिल कुमार कक्षा 11वीं का छात्र था. इस घटना ने पूरे गांव में शोक है. स्थानीय पुलिस ने दोनों किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है