कस्तूरबा बालिका विद्यालय की दो छात्राएं फरार, बरामद

प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से शनिवार की देर रात दो छात्राएं विद्यालय से सुरक्षाकर्मियों और वार्डेन को चकमा देकर गायब हो गई. छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि दोनों छात्राएं बाउंड्री फांदकर भाग गई हैं

By DEEPAK MISHRA | July 6, 2025 10:18 PM

प्रतिनिधि, गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से शनिवार की देर रात दो छात्राएं विद्यालय से सुरक्षाकर्मियों और वार्डेन को चकमा देकर गायब हो गई. छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि दोनों छात्राएं बाउंड्री फांदकर भाग गई हैं. यहां पर छठी से आठवीं तक की करीब 90 छात्राएं पंजीकृत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार विद्यालय पर पहुंच मामले की जांच किया. घटना बाद पुलिस में टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दिया. और महज दो घंटे के अंदर दोनों छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया. वार्डेन और चौकीदार पर लापरवाही का आरोप कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गुठनी से दो छात्राओं के भागने की घटना ने आला अफसरों को सकते में डाल दिया. हालांकि 2 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप से बरामद कर लिया. उक्त घटना ने आवासीय विद्यालय के सुरक्षा पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. बच्चों को उनके माता-पिता वार्डेन और सुरक्षाकर्मियों के भरोसे वहां छोड़ते हैं. लेकिन, इसके बाद उनका भाग जाना सुरक्षा में सेंध लगाने जैसा है. सुमन गुप्ता प्रभारी वार्डन के रूप में कार्यरत हैं. छात्राओं से पूछताछ के आधार पर पुलिस का दावा है कि छात्राएं स्वयं स्कूल की छत की दीवार फांद कर भागी थी. भागने से पहले दोनों ने दो से तीन बार रेकी भी किया. रात में करीब दो बजे छत पर से लगभग 25 फुट ऊंची दीवार के सहारे कूद कर भाग गई. लेकिन किसी को भनक नहीं लग सका. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने कहा कि वार्डन और चौकीदार की बड़ी चूक है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है