नशे में हंगामा कर रहे एनएचएआइ के दो कर्मी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के सुघरी में गुरुवार की रात पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों कर्मियों को एक स्कॉर्पियो वाहन के साथ थाना लाया गया. गिरफ्तार किए गए कर्मियों में एक की पहचान सुघरी निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरा सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित जीएस बंगरा गांव निवासी पंकज पांडे है.
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के सुघरी में गुरुवार की रात पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों कर्मियों को एक स्कॉर्पियो वाहन के साथ थाना लाया गया. गिरफ्तार किए गए कर्मियों में एक की पहचान सुघरी निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरा सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित जीएस बंगरा गांव निवासी पंकज पांडे है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने शराब पीकर इलाके में उत्पात मचाया और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट, चार पर प्राथमिकी दर्ज भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के सुघरी में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस संबंध में अब्दुल जब्बार अंसारी ने गुरुवार को थाने में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में आरोप लगाया है कि पूर्व के विवाद को लेकर जहांगीर अंसारी, इंद्रिस अंसारी, शहाबुदीन अंसारी और बाबूदीन अंसारी ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी. तीस हजार रुपया भी छीन लिए. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
