बाइक और साइकिल की टक्कर में दो घायल
बसंतपुर. थाना क्षेत्र के माघर बाजार के पास एनएच 227-ए पर बुधवार को बाइक और साइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बसंतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायल साइकिल चालक की पहचान सरसैंया गांव निवासी 67 वर्षीय महेश पासवान के रूप में हुई है, जबकि बाइक चालक युवक माघर गांव निवासी बाईस वर्षीय नूरल नजर और अठारह वर्षीय गुलाम साबिर बताया जाता है.
भगवानपुरहाट. बसंतपुर. थाना क्षेत्र के माघर बाजार के पास एनएच 227-ए पर बुधवार को बाइक और साइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बसंतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायल साइकिल चालक की पहचान सरसैंया गांव निवासी 67 वर्षीय महेश पासवान के रूप में हुई है, जबकि बाइक चालक युवक माघर गांव निवासी बाईस वर्षीय नूरल नजर और अठारह वर्षीय गुलाम साबिर बताया जाता है. घायल महेश पासवान और नूरल नजर की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सर्पदंश से बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम सीवान. महाराजगंज थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में मंगलवार देर रात सर्पदंश से सोहराब अंसारी के आठ वर्षीय पुत्र सुफियान अंसारी की मौत हो गयी. सुफियान अपने परिजनों के साथ घर में सोया हुआ था. इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया. सांप के काटते ही सुफियान की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान सुफियान ने दम तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
