ट्रक ने बाइक सवार तीन को कुचला, एक की मौत
रविवार की सुबह मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मुख्य मार्ग पर लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप बालू लदे ट्रक ने दो बाइकों से जा रहे तीन युवकों को कुचल दिया.जिसमें एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक दरौली थाना क्षेत्र के मुड़ेरा गांव निवासी हाफिज अंसारी का पुत्र रईस अंसारी (28) था.जिसके साथ बाइक पर गांव का ही गुड्डू अंसारी सवार था.जबकि दूसरी बाइक उसी गांव का शहाबुद्दीन अंसारी चला रहा था.
प्रतिनिधि,मैरवा/ दरौली. रविवार की सुबह मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मुख्य मार्ग पर लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप बालू लदे ट्रक ने दो बाइकों से जा रहे तीन युवकों को कुचल दिया.जिसमें एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक दरौली थाना क्षेत्र के मुड़ेरा गांव निवासी हाफिज अंसारी का पुत्र रईस अंसारी (28) था.जिसके साथ बाइक पर गांव का ही गुड्डू अंसारी सवार था.जबकि दूसरी बाइक उसी गांव का शहाबुद्दीन अंसारी चला रहा था. परिजनों का कहना था कि ये लोग प्लंबर का कार्य करने सीवान जा रहे थे.जहां घने कोहरे के चलते रास्ता साफ दिखाई नहीं पड़ रहा था.इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. घटना के दौरान तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने देखा कि तीनों ही युवक खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़े हुए हैं.ग्रामीणों द्वारा घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को तत्काल मैरवा रेफरल अस्पताल भेजा गया.वहीं एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी.यहां से हालत में सुधार होने के बाद बेहतर इलाज के लिये चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपित ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर लिया गया है.पुलिस परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दो घंटे ठप रहा आवागमन घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे लगभग दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा.घटना की सूचना मिलते ही मैरवा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. सूचना पाकर स्थानीय मुखिया अजय भास्कर चौहान, राजद नेता श्रीकांत यादव और माले नेता सतेंद्र चौहान भी मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासनिक अधिकारियों से उचित मुआवजे की मांग की. मौत की घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम दरौली के मुडेरा गांव के रईश अंसारी की मौत की घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. मृतक तीन भाईयों में दो नंबर का था.दोस्तो के साथ सीवान जा रहे रईश की अचानक मौत की घटना में परिजनों में कहर ढा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
