कालाजार उन्मूलन के लिए इनफॉर्मरों को प्रशिक्षण

कालाजार जैसी घातक बीमारी के उन्मूलन के लिए सीवान जिले में सूचना प्रदाताओं को प्रशिक्षित किया गया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.ओम प्रकाश लाल ने बताया कि कालाजार के संभावित रोगियों की जल्द पहचान और उपचार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.

By DEEPAK MISHRA | July 1, 2025 9:46 PM

प्रतिनिधि, सीवान. कालाजार जैसी घातक बीमारी के उन्मूलन के लिए सीवान जिले में सूचना प्रदाताओं को प्रशिक्षित किया गया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.ओम प्रकाश लाल ने बताया कि कालाजार के संभावित रोगियों की जल्द पहचान और उपचार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर की इनफॉर्मर की भूमिका महत्वपूर्ण है, जो सामुदायिक स्तर पर संदिग्ध मरीजों की पहचान में मदद करते हैं. यह प्रशिक्षण गोरेयाकोठी, बसंतपुर और भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में आयोजित किया गया, जिसे पीरामल स्वास्थ्य ने जनजागरण का एक मजबूत कदम बताया. 75 सूचना प्रदाताओं को किया गया प्रशिक्षित जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने एकीकृत दृष्टिकोण पर बल देते हुए कहा कि सरकार, गैर-सरकारी संगठन और सामाजिक कार्यकर्ताओं की साझा रणनीति से कालाजार को जड़ से मिटाना संभव है. पीरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि तीनों प्रखंडों से 75 सूचना प्रदाताओं, जिसमें ग्रामीण चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे, को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में कालाजार के लक्षण, पहचान, घरेलू भ्रमण, संदिग्ध मरीजों की रिपोर्टिंग और रैपिड डायग्नोस्टिक किट के उपयोग की जानकारी दी गई. मरीजों को समय पर स्वास्थ्य केंद्रों से जोड़ने का लिया संकल्प प्रशिक्षुओं को बताया गया कि वे इस अभियान के असली योद्धा हैं, जो गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे.कई महिला सूचना प्रदाताओं ने घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने और मरीजों को समय पर स्वास्थ्य केंद्रों से जोड़ने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में डॉ. ओपी लाल, नीरज कुमार सिंह, बसंतपुर सीएचसी के एमओआईसी डॉ. कुमार रवि रंजन, गोरेयाकोठी की डॉ. प्रिया रानी, पीरामल स्वास्थ्य के राजेश तिवारी, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित अन्य ने भाग लिया. यह पहल कालाजार उन्मूलन के साथ-साथ सामुदायिक चेतना और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है