कालाजार उन्मूलन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण

जिले को कालाजार मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है. पीरामल कार्यालय में कालाजार डोजियर प्रिपरेशन पर चिकित्सा कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओपी लाल ने की, जबकि तकनीकी प्रशिक्षण जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने दिया.

By DEEPAK MISHRA | November 22, 2025 7:52 PM

प्रतिनिधि, सीवान. जिले को कालाजार मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है. पीरामल कार्यालय में कालाजार डोजियर प्रिपरेशन पर चिकित्सा कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओपी लाल ने की, जबकि तकनीकी प्रशिक्षण जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने दिया. कार्यक्रम में डॉ.ओपी लाल ने कहा कि कालाजार उन्मूलन सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है और सीवान जिला तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. क्या है कालाजार डोजियर- प्रशिक्षण में बताया गया कि कालाजार डोजियर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके आधार पर जिला उन्मूलन प्रमाणन प्राप्त करता है. इसमें पूरे वर्ष के मामलों की संख्या, उपचार की स्थिति, दवा एवं जांच उपलब्धता, रोकथाम गतिविधियों, सर्विलांस रिपोर्ट और प्रखंडवार विस्तृत आंकड़े शामिल होते हैं. डोजियर उपलब्धियों के साथ-साथ उन चुनौतियों को भी दर्ज करता है, जिनका सामना स्वास्थ्य विभाग को उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान करना पड़ता है. फील्ड गतिविधियों की भी हुई समीक्षा- तकनीकी सत्र में नीरज कुमार सिंह ने कहा कि डोजियर तैयार करना एक संवेदनशील और सटीकता आधारित प्रक्रिया है. इसके लिए सही और अद्यतन डेटा का संग्रह सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों से आने वाली रिपोर्टों को समय पर प्राप्त कर उनका सत्यापन करना अनिवार्य है. डोजियर में दर्ज प्रत्येक तथ्य जिले की प्रगति को दर्शाता है, इसलिए किसी भी त्रुटि की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. इसमें वीडीसीओ प्रीति आनंद, विकास कुमार , प्रोग्राम लीड राजेश कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के कर्मियों ने भागीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है