मतगणना के लिए आज मिलेगा प्रशिक्षण
जिला प्रशासन द्वारा 14 नवंबर को होने वाले मतगणना की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मतगणना कार्य शत-प्रतिशत सही एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने को लेकर कर्मियों के पहले चरण का प्रशिक्षण मंगलवार को दिया जाएगा. जिसको लेकर तीन प्रशिक्षण केंद्र बनाये गये हैं, मतगणना कार्य में लगे 1033 कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
सीवान. जिला प्रशासन द्वारा 14 नवंबर को होने वाले मतगणना की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मतगणना कार्य शत-प्रतिशत सही एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने को लेकर कर्मियों के पहले चरण का प्रशिक्षण मंगलवार को दिया जाएगा. जिसको लेकर तीन प्रशिक्षण केंद्र बनाये गये हैं, मतगणना कार्य में लगे 1033 कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप निदेशक उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा. इसको लेकर आदर्श राजकीय वीएम मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू तथा इस्लामिया उच्च विद्यालय को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है. जहां मुख्य रूप से कर्मियों को पोस्टल बैलेट व इवीएम से मतों की गणना करने व अन्य प्रपत्रों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
