ट्रेन परिचालन सामान्य, आरपीएफ रही मुस्तैद

बिहार बंद और चक्का जाम आंदोलन के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल, सीवान ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे, सीवान, सीवान कचहरी हाल्ट, अमलोरी सरसर, जीरादेई, मैरवा, पचरुखी और दुरौंधा, महाराजगंज रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई थी..

By DEEPAK MISHRA | July 9, 2025 10:26 PM

सीवान. बिहार बंद और चक्का जाम आंदोलन के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल, सीवान ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे, सीवान, सीवान कचहरी हाल्ट, अमलोरी सरसर, जीरादेई, मैरवा, पचरुखी और दुरौंधा, महाराजगंज रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई थी.. आरपीएफ ने संवेदनशील स्टेशनों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी थी. अधिकारियों के अनुसार रेल गाड़ियों का परिचालन भी सामान्य रूप से जारी रहा. अधिकारी विधि व्यवस्था का लेते रहे जायजा- विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी दौड़ते रहे. इस दौरान एसपी मनोज तिवारी, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार सहित काफी संख्या में सशस्त्र जवान उपस्थित थे. प्रदर्शनकरियों के साथ नोकझोंक- बुधवार की सुबह एक बोलेरो वाहन में मरीज को लेकर परिजन अस्पताल जा रहे थे. तभी जेपी चौक पर बोलेरो को रोक दिया गया. परिजन वाहन से बाहर आए और मरीज का पर्चा दिखाई. जिसके बाद भी प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. जहां प्रदर्शनकारियों और मरीज के परिजन में जमकर नोक झोंक हुई. जिसके बाद भी परिजन मरीज को लेकर अस्पताल नहीं जा सके. इसके बाद कुछ लोगों द्वारा उन्हें महादेवा रोड से अस्पताल जाने की बात कही और महादेव रोड से अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है